स्कूल चलो अभियान:आज एक दिन के शिक्षक बनेंगे जनप्रतिनिधि व अफसर
स्कूल चलो अभियान के दूसरे दिन बुधवार को अभिभावकों से शिक्षकों ने संवाद किया। बच्चों को पढ़ाई को लेकर न सिर्फ ध्यान दें, बल्कि उनका उत्साह बढ़ाने को लेकर संवाद हुआ। गुरुवार को अभियान के तीसरे दिन जनप्रतिनिधि व अफसर एक दिन के शिक्षक बन बच्चों को स्कूलों में जाकर पढ़ाएंगे।
बुधवार को शिक्षा विभाग में इसी को लेकर शाम तक तैयारी चलती रही। मुख्यमंत्री भी जीवाजीगंज स्कूल में पढ़ाने को जाने वाले थे लेकिन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्रकुमार खत्री ने कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। शेष सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी जिले के प्रत्येक किसी न किसी स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचेंगे। एक दिन के शिक्षक बनने वाले अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों के लिए तीन बिंदु तय हुए हैं, इनमें बच्चों को एक कालखंड का अध्यापन कराना, बच्चों को प्रेरक प्रसंग सुनाना तथा विद्यालय की आवश्यकतानुसार भेंट देना।
संभागायुक्त संजय गुप्ता सीएम राइज जाल सेवा हायर सेकंडरी स्कूल, कलेक्टर नीरजकुमार सिंह उत्कृष्ट विद्यालय, एसपी प्रदीप शर्मा ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय लालपुर, सांसद अनिल फिरोजिया नूतन हायर सेकंडरी इंदिरानगर व उत्कृष्ट माधवनगर जाएंगे। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा महाराजवाड़ा नंबर दो, महापौर मुकेश टटवाल सीएम राइज जाल सेवा जाएंगे। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक गर्ल्स नवीन हायर सेकंडरी स्कूल क्षीरसागर में बच्चों को पढ़ाएंगे। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी खत्री ने बताया 104 जिला एवं विकासखंड अधिकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे।