top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस की सोच कैंसर जैसी, अब जीतू पटवारी ने मां शिप्रा का अपमान किया- मंगेश श्रीवास्तव

कांग्रेस की सोच कैंसर जैसी, अब जीतू पटवारी ने मां शिप्रा का अपमान किया- मंगेश श्रीवास्तव


कांग्रेस की सोच कैंसर जैसी, अब जीतू पटवारी ने मां शिप्रा का अपमान किया- मंगेश श्रीवास्तव
उज्जैन। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोक्षदायिनी मां शिप्रा के पानी से त्वचा के कैंसर की बात कही। साथ ही शिप्रा के पानी को आचमन के लायक भी नहीं, कहकर हजारों श्रध्दालुओं की भावनाओं का, मां शिप्रा का अपमान किया है। 
भाजपा के संस्कृति प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि श्रध्दालु मोक्षदायिनी मां शिप्रा में नहा रहे हैं, आचमन भी कर रहे हैं। पर अभी तक किसी को न तो स्किन कैंसर हुआ न कोई बीमार। फिर भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की कैंसर जैसी सोच है, जो हमेशा सनातन धर्म का और हिंदू देवी देवताओं और उनके पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थलों को, पवित्र नदियों का अपमान करते हैं। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि जीतू पटवारी ने केवल मां शिप्रा का अपमान नहीं किया अपितु समूचे सनातन धर्म का अपमान किया है।

Leave a reply