top header advertisement
Home - उज्जैन << चारभुजा नाथ मंदिर में मनाया निर्जला एकादशी पर्व महोत्सव

चारभुजा नाथ मंदिर में मनाया निर्जला एकादशी पर्व महोत्सव


उज्जैन- क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज के अवंतिपुरा स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में निर्जला एकादशी पर्व पर महोत्सव मनाया गया। 
इस अवसर पर भगवान का आम व फूल-पत्तों से बंगला सजाया गया। भगवान का आकर्षक शृंगार किया गया। यह जानकारी देते हुए कार्तिक कुमावत ने बताया भगवान को 101 किलो आम का भोग भी लगाया गया। द्वारकाधीश स्वरूप में सजे भगवान की आकर्षक झांकी भावेश विश्वकर्मा ने सजाई। महाआरती पंडित नरेंद्र बैरागी ने की। भगवान की सेवा के लाभार्थी ओम प्रकाश, अशोक डीडवानिया, महेश, अर्जुन धनारिया, घनश्याम, पवन डूंगरवाल, चेतन मंगलवानिया रहे। 

Leave a reply