बच्चों की मदद से करते थे चोरी
शहर में आयोजित शादी समारोह में पहुंचकर जेवर और गिफ्ट के लिफाफों से भरे बैग उड़ाने वाले सांसी गिरोह के सरगना को नीलगंगा पुलिस ने भोपाल जेल से रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ शुरू की है। पकड़ाये बदमाश ने पिछले माह हरिफाटक रोड़ स्थित होटल में शादी के दौरान चोरी की वारदात कबूली है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2 मई को होटल इंपिरियल में लड्ढा परिवार का शादी समारोह आयोजित था। रिसेप्शन के दौरान अज्ञात बालक ने ज्योति लड्ढा निवासी बड़ौदा हालमुकाम चिमनगंज मंडी का जेवरों से भरा पर्स चोरी कर लिया था। पर्स में सोने का नेकलेस, हार, चैन आदि करीब दो लाख के आभूषण थे।
ज्योति लड्ढा ने नीलगंगा थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमें एक बालक बैग चोरी कर ले जाते दिखाई दिया था। पुलिस को तभी से बालक और गिरोह के सरगना की तलाश थी।
अप्रैल-मई में शहर में आयोजित शादी समारोह में उक्त गिरोह के सदस्यों ने 8 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था जिसमें आभूषण, गिफ्ट में मिले लिफाफों के बैग आदि चोरी हुए थे। उक्त मामलों में माधव नगर, नानाखेड़ा, नीलगंगा और जीवाजीगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की थी।