फौजी की बेटी कक्षा 10वीं में लाई 99 प्रतिशत, फोन कर दी खुशखबरी तो पिता हो गए भावुक
सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार केंद्रीय विद्यालय का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं में 99 प्रतिशत के साथ अनमता खान ने टॉप किया है।
इसके अलावा चरित्र गेहलोत 97.4 प्रतिशत और आदीश बैनाड़ा 97.2 प्रतिशत के साथ टॉप रहे। वहीं कक्षा 12वीं में 96 प्रतिशत प्राप्त कर पीसीएम संकाय में अभिषेक महोर और 96 प्रतिशत के साथ ही अभिनव नीमा, मानविकी संकाय में 96.6 प्रतिशत प्राप्त कर जया मौर्य, बॉयो संकाय में अनु खरे 92.4 प्रतिशत के साथ व कॉमर्स संकाय में 96 प्रतिशत के साथ गुंजन प्रजापति टॉप पर रहे। शहर के 7 टॉप स्कूलों के आंकड़ों के अनुसार यह डाटा तैयार किया गया है।
परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले अधिकांश विद्यार्थियों ने बिना किसी कोचिंग क्लास के पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी दिनचर्या में रोजाना पढ़ने को शामिल किया है व उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन से दूरी और लिख-लिख कर रोजाना पढ़ना उनके काम आया है। शुरुआत से ही पढ़ाई पर फोकस आया काम 97.2 प्रतिशत लाने वाले आदिश बैनाड़ा ने बताया कि कक्षा के प्रारंभ से पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना उनके काम आया। आदिश ने बताया मैं रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता रहा, जो विषय कठिन लगता था, उसे लिख-लिखकर याद करता।
रोज पढ़ने से मैं स्कूल की सभी गतिविधियों में भी बिना किसी टेंशन के आसनी से भाग लेता था और जीतता भी था। छुट्टी में पढ़ने से परीक्षा में मिले बेहतर अंक कक्षा 12वीं में पीसीईएम संकाय में 96 प्रतिशत लाने वाले अभिषेक महोर ने बताया कि एक दिन भी ऐसा नहीं गया जब मैंने पढ़ाई न की हो। परीक्षा आने के 3 महीने पहले से मैंने पढ़ाई का समय बढ़ा दिया था। परीक्षा के दौरान मिलने वाली छुट्टी में पढ़ना मेरे बहुत काम आया, उस दौरान की पढ़ाई ने मेरे रिजल्ट को अच्छा कर दिया है।
केवी के 10वीं के 38 छात्र 80प्रतिशत से अधिक अंक लाए केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 71 विद्यार्थी पंजीकृत थे और सभी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। कुल 71 विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थियों ने 80प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। इसमें से चार विद्यार्थियों ने 90प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। वहीं केंद्रीय विद्यालय के 10वीं कक्षा में कुल पंजीकृत 143 छात्रों में से 9 छात्रों ने 90प्रतिशत से अधिकतम प्राप्त किए, जबकि 38 छात्रों ने 80प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
पिता आर्मी में उनसे मिलती है मेहनत करने की प्रेरणा 10वीं में 99 प्रतिशत लाने वाली अनमता खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अमजद खान को दिया। अनमता ने बताया मेरे पिता आर्मी में है, उनसे मुझे मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। मैं रोज पढ़ाई करती थी, ताकि सोते समय मुझे यह न लगे कि मैंने अपना दिन का सही उपयोग नहीं किया। मैं कोचिंग नहीं जाती हूं, सिर्फ स्थिरता से रोजाना पढ़ाई से मुझे इतने अच्छे नंबर आए हैं। पापा अभी जम्मू में पोस्टेड हैं, उन्हें कॉल किया था। उन्होंने कहा कि बेटा मुझे तुम पर बहुत गर्व है।
10वीं के प्रतिभाशाली दिव्यांशी पाटीदार- 96.4 प्रतिशत, अंकित गुप्ता - 96.2 , प्रियांशु सारस्वत- 96 , काश्वी चंदेल- 94.4 , आशीष मीणा- 95 , आर्यन शाह- 95 प्रतिशत।
रोजाना क्लास में ही किया अध्ययन कक्षा 12वीं में कॉमर्स संकाय में 96 प्रतिशत लाने वाली गुंजन प्रजापति ने बताया कि आखरी के एक महीने में मैंने सबसे ज्यादा पढ़ाई की है। स्कूल में रोजाना क्लास में पढ़कर उसे घर पर दोहराने से परीक्षा में याद रखने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और आसानी से तैयारी भी हो गई।