top header advertisement
Home - उज्जैन << अपराध के बाद जाना पढ़ता है जेल - क्राइम पेट्रोल देखकर ली आधी सीख, महिला का स्वांग बनाकर चोरी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

अपराध के बाद जाना पढ़ता है जेल - क्राइम पेट्रोल देखकर ली आधी सीख, महिला का स्वांग बनाकर चोरी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल


उज्जैन - घटना 4 फरवरी की थी। आगर रोड के बिहारिया गांव के श्री यशराज पेट्रोल पंप पर रात में एक चोर घुसा। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने वारदात के 12 घंटे में आरोपी कपिल गोयल (24) को ट्रैस कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अरनिया नजीक का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।
ऐसे की वारदात
पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोर पेंट-शर्ट के ऊपर साड़ी पहनकर घुसा। उसने यहां टेबल की ड्रॉज से 70 हजार रुपए कैश निकाले और फरार हो गया। चोर ने हाथ में पिंक कलर के ग्लव्स पहन रखे थे। ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
क्राइम पेट्रोल से आया आइडिया 
बदमाश ने पुलिस को बताया कि टीवी पर क्राइम पेट्रोल एपिसोड देखने के बाद वारदात करने का आइडिया आया था। पहले पेट्रोल पंप की रेकी की। फिर रात में पेंट-शर्ट पर साड़ी पहनकर चोरी करने आया। पंप के ऑफिस में टेबल की ड्राज से 70 हजार रुपए चुरा लिए। पुलिस को फिंगर प्रिंट न मिलें, इसके लिए दस्ताने पहने।
सीखना थी सावधानी, सीखा अपराध
पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर के अनुसार आरोपित से चोरी के पूरे रुपए बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि क्राइम पेट्रोल का एपिसोड टीवी पर देखकर चोरी की साजिश रची। वारदात के एक घंटे पहले आरोपी सफेद जूते और गुलाबी दस्ताने में पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था। इसी कारण पहचानने में आसानी हुई। जबकि ऐसे प्रोग्राम दिखाए जाने का मकसद लोगों को जागरूक और अपराध से सावधन करना होता है, लेकिन कई लोग इसे समझने के बजाए, इससे गलत सीख ले लेते हैं, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पढ़ता है।

Leave a reply