top header advertisement
Home - उज्जैन << डामरीकरण कार्य का किया भूमि पूजन

डामरीकरण कार्य का किया भूमि पूजन


उज्जैन | मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण के अंतर्गत वार्डों में लगातार डामरीकरण कार्य के भूमि पूजन हो रहे हैं, जिसके क्रम में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 54 स्थित पार्श्वनाथ सिटी में निगम द्वारा 31 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। इसका भूमि पूजन निगम अध्यक्ष कलावती यादव द्वारा व नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद सुगन बाबूलाल बाघेला, मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी की उपस्थिति में किया गया। नागझिरी स्थित पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों की आवागमन सुविधाओं एवं लगातार की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत राशि 31 लाख रुपए की लागत से पार्श्वनाथ सिटी मेन गेट से लेकर पीएचई पानी की टंकी तक डामरीकरण का कार्य करवाया जाएगा। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष मुकेश यादव, वीरेंद्र कावड़िया, हितेश नागदेव एवं पार्श्वनाथ सिटी के रहवासी उपस्थित रहे।

Leave a reply