मार्ग चौड़ीकरण अंतर्गत जहां चौड़ीकरण होगा उसी जगह की विद्युत व्यवस्था बंद करें अन्य क्षेत्र प्रभावित न हो - महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा विद्युत वितरण क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य अभियंता के साथ बैठक पर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए
उज्जैन- शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय ज्योति नगर स्थित कार्यालय पर मुख्य अभियंता श्री बी एल चौहान के साथ बैठक करते हुए कहा कि उज्जैन शहर में आगामी सिंहस्थ महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न मार्गाे का चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित किया गया है, शीघ्र ही नगर निगम द्वारा चौड़ीकरण के कार्य शहर में प्रारंभ किये जाएंगे जिसके क्रम में सर्वप्रथम गाड़ी अड्डा चौराहा से लेकर निकास चौराहा ,केडी गेट जूना सोमारिया, बड़ा पुल तक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निर्देश प्रदान किए गए की मार्ग चौड़ीकरण अंतर्गत जिन क्षेत्रों में चौड़ीकरण होगा उसी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को बंद करें अन्य क्षेत्र प्रभावित न हो इस बात का मुख्य रूप से ध्यान रखा जाए, नगर निगम एवं बिजली विभाग द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाते हुए आपसी तालमेल के साथ कार्य किया जाए, जहां स्ट्रीट लाइट 24 घंटे चालू रहती है एवं जहां स्ट्रीट लाइट बंद रहती है वहां पर टीम बनाकर कार्य करें एवं वार्डों में लाइटों को ठीक करें, शहर के वार्डों एवं गलियों में खुले ट्रांसफर एवं विद्युत डीपी है वहां सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगवाई जाए। नागरिकों को बिजली के अधिक बिल आ रहे हैं जिनकी जांच करते हुए उनका समाधान करने हेतु शिविर लगाए ताकि बिजली उपभोक्ता परेशान ना हो, साथ ही जिन लोगों द्वारा अपना बकाया बिल जमा नहीं किया जा रहा है उन्हें दूरभाष पर सूचना करते हुए बकाया बिजली बिल भरवारा जाए। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाष प्रजापत, श्रीमती दुर्गा षक्ति सिंह चौधरी, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, प्रकाष विभाग के प्रभारी श्री जितेंद्र पाल सिंह जादौन, उप यंत्री श्री आनंद भंडारी, बिजली विभाग से अधीक्षण यंत्री श्री पी एस चौहान ,कार्यपालन यंत्री श्री सतीष कुमरावत उपस्थित रहे।