कार्तिक मेला की प्राप्त आय से मेला ग्राउण्ड की बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए - श्री रजत मेहता, राजस्व समिति प्रभारी राजस्व समिति प्रभारी ने की राजस्व विभाग अन्यकर की समीक्षा
उज्जैन- राजस्व समिति प्रभारी श्री रजत मेहता द्वारा शुक्रवार को राजस्व विभाग अन्यकर की समीक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में करते हुए भवन भाड़ा वसूली, कार्तिक मेला, शॉपिंग काम्पलेक्स इत्यादि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। राजस्व समिति प्रभारी श्री रजत मेहता द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्तिक मेला 2023 व कार्तिक मेला 2024 की प्राप्त आय में से व्यय की गई राशि के अतिरिक्त जो राशि शेष है जिससे कार्तिक मेला ग्राउण्ड की बाउण्ड्री वाल व छोटी रपट की तरफ गेट का निर्माण किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए जिससे कार्तिक मेला परिसर सुरक्षित हो सके। भवन भाड़ा वसूली अन्तर्गत बकायादारों से सम्पर्क कर 31 मार्च 2025 से पूर्व शतप्रतिशत भाड़ा जमा किया जाना सुनिश्चित करें। विज्ञापन शुल्क की आय में वृद्धि हो इस हेतु शासन परिपत्र अनुसार विभिन्न विज्ञापन माध्यमों के आवंटन हेतु स्थलों का चयन किया जाए। बकाया लीज रेंट की वसूली 31 मार्च 2025 से पूर्व की जाना सुनिश्चित करे। निगम स्वामित्व की दुकानों/भूमि के नामांतरण व अवधि वृद्धि वाले प्रकरणों का निराकरण तत्काल किया जाए। जिन दुकानों/गोदामों के आवंटन हेतु अनेक बार निविदा आमंत्रित किये जाने के पश्चात भी दुकानों का आवंटन नहीं होने से ऐसी दुकान/गोदामों का आवंटन भू स्वामी का अधिकार अन्तर्गत विक्रय किये जाने सम्बंधी प्रस्ताव तैयार किया जाए। निगम स्वामित्व के शॉपिंग काम्पलेक्सों मे निर्मित चढ़ावों के नीचे अवैध कब्जों को हटाया जाकर उन्हें लीज पर दिये जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। इसी प्रकार खुली छत के उपयोग हेतु भी लीज पर दिये जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए जिससे निगम को आय प्राप्त हो सके। बैठक में सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री जयसिंह राजपुत, श्री अंकित जैन, श्री पवन कुमार, श्री हरीश बोलगे, श्री मेहमुदूल हसन, श्री शंकरलाल जाठी, श्री तौफीक खान, श्री नरेश राठौर, श्री ललित चौहान, प्रभारी लिपिक श्री धीरज श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र व्यास उपस्थित रहे।