महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया वार्ड क्र. 11 एवं 12 का भ्रमण, नागरिकों से जानी समस्याएं
उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नागरिकों की नगर निगम से सम्बंधित मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु वार्डवार भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड क्र. 11 एवं 12 का भ्रमण करते हुए नागरिकों से चर्चा की। वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 11 अंतर्गत वार्ड का भ्रमण करने के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल को रहवासियों द्वारा रोड़ पर गढे की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर महापौर द्वारा तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। एवं तत्काल रोड के गढ़े भरवाते हुए पेंच वर्क का कार्य किया गया। महिलाओं द्वारा पेयजल हेतु क्षेत्र में बोरिंग करवाए जाने हेतु निवेदन किया गया जिसके क्रम में पीएचई विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में स्थल चिह्नित करते हुए बोरिंग करवाए जाने हेतु कहा गया साथ ही सफाई व्यवस्था, नाली निकासी, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि की समस्याएं का निराकरण किया जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 12 का भ्रमण करते हुए नागरिकों से समस्याएं जानीक्षेत्र के रहवासियों द्वारा साफ सफाई, नाली निकासी, प्रकाश व्यवस्था सम्बंधी समस्याएं बताई गई, समस्याएं सुनते हुए महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड में मुख्यमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राशन वितरण की जानकारी नागरिकों द्वारा सकारात्मक दी गई। मुरलीपुरा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्र. 12 के क्षेत्रीय पार्षद श्री छोटेलाल मण्डलोई, एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, पार्षद प्रतिनिधि श्री जाहिद हुसैन, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, जोनल अधिकारी, कार्यपालन यंत्री उपस्थित रहे।