चौडीकरण कार्यवाही अन्तर्गत प्रभावित भवन स्वामियों को किस प्रकार निगम सहयोग कर सकती है यह सुनिश्चित करें - महापौर मुकेश टटवाल
उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शहर में प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्य की निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के साथ समीक्षा की गई। चौड़ीकरण कार्यवाही अन्तर्गत सर्वप्रथम गाड़ी अड्डा कोयला फाटक निकास खजूर वाली मस्जिद केडी गेट होते हुए बड़े पुल तक चौड़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है, उक्त मार्ग पर आने वाले धार्मिक स्थलों को हटाये जाने की कार्यवाही कलेक्टर जिला उज्जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देश अनुसार की जाए, चौड़ीकरण कार्यवाही के दौरान पानी, बिजली इत्यादि मुलभूत सुविधाएं का ध्यान रखा जाए, चौड़ीकरण कार्यवाही को नागरिकों के सहयोग के साथ पूर्ण किया जाए। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निगम आयुक्त से कहा गया कि चौड़ीकरण कार्यवाही अन्तर्गत नागरिकों द्वारा प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है हमे भी नागरिकों का सहयोग करना होगा। चौड़ीकरण के दौरान नागरिकों को पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था से सम्बंधित समस्याएं ना हो इस बात का विशेष ध्यान देना होगा साथ ही चौडीकरण से प्रभावित भवन स्वामी यदि किराए से कहीं रहते है तो उन्हें निगम द्वारा किराए की राशि उपलब्ध कराई जा सके इस ऐसी कार्य योजना बनाई जाकर प्रस्तुत की जाए। आपने नागरिकों से अपील कि है कि जिन मार्गो नगर पालिक निगम द्वारा निशान लगाने की कार्रवाई पूर्ण हो गई है वे नागरिकगण स्वयं अपना भवन निगम द्वारा लगाए गए निशान तक हटाना आरंभ करते हुए निगम को सहयोग प्रदान करें।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्रीप्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, निगम के अपर आयुक्त श्री पवन सिंह, श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, श्री पीयूष भार्गव, जोनल अधिकारी, भवन अधिकारी, उपयंत्री मौजूद रहे।