इमली तिराहा से कंठाल तक टाटा के प्रचलित कार्यो को समयसीमा में पूर्ण कराए अन्याथा पेनल्टी करें - निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में जोन 01 की बैठक संपन्न
उज्जैन- गुरूवार को झोन क्र. 1 झोन समिति की बैठक निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता तथा पार्षद श्री हेमंत गहलोत, श्री गब्बर भाटी, श्री दिलीप परमार, श्री गजेंद्र हिरवे, श्री इमरान खान ,श्री छोटेलाल मंडलोई ,उपायुक्त श्री मनोज मौर्य की उपस्थिति में निगम मुख्यालय में आयोजित हुई। बैठक में निगम अध्यक्ष महोदया द्वारा टाटा कम्पनी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए इमली तिराहा से लेकर कंठाल तक टाटा कम्पनी द्वारा सीवरेज का कार्य दिन में किया जा रहा है जिसे रात्रि के समय करते हुए समयसीमा में पूर्ण करवाया जाए, कार्य पूर्ण ना होने की स्थिति में सम्बंधित पर पेनल्टी लगाई जाए, टाटा कम्पनी के कार्य धीमी गति से होने के कारण मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है। सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा गया कि जोन 01 मुख्य रूप से धार्मिक स्थलों का क्षेत्र है जहां प्रमुख धार्मिक स्थल है इसलिए यहां की सफाई व्यवस्था का विशेष रूप से ध्यान रखते हुये सफाई का कार्य किया जाए। बैठक में निगम अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि:- झोन अन्तर्गत आने वाले वार्डों में छोटी गलियां है जहां कचरा गाड़ी नहीं पहुंच पाती है वहां हाथ ठेले एवं हैंड कार्ट से कचरा संग्रहण किया जाए। झोन अंतर्गत आने वाले वार्डों में प्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत संबंधित ठेकेदार से गारंटी पीरियड में संधारण कार्य करवाया जाए। संपत्ति कर को लक्ष्य अनुरूप वसुलते हुए बड़े बकायेदारों को डिमांड एवं नोटिस जारी करें एवं जो बड़े बकायदार अपना बकाया संपत्ति का नहीं जमा करते हैं उन पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। निर्माण कार्य के अंतर्गत जिन निर्माण एवं विकास कार्यों के टेंडर जारी कर दिए हैं एवं जिनके वर्क आर्डर संबंधित ठेकेदार को दिए गए हैं उनसे कार्य प्रारंभ करवाए जाए। आगामी बजट 2025-26 के तहत जोन अन्तर्गत बजट प्रावधान किया जाना है इसकी जानकारी बनाई जाकर उपलब्ध करवाई जाए।