दिव्यांगजनों हेतु सुगम्य शहर भ्रमण कार्यक्रम
उज्जैन- मध्यप्रदेश शासन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा केंद्र सरकार के पहल पर दिव्यांगजनों हेतु सुगम्य शहर भ्रमण कार्यक्रम प्रारंभ किया हैं। इसके तहत दिव्यांगजनों को सरकारी भवनों, नगर पालिका कार्यालयों, पुस्तकालयों एवं आम पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे दिव्यांगजनों के लिए सुगम्यता संबंधी मुद्दों की जमीनी हकीकत को समझने में मदद मिल सके। इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करते हुए मध्यप्रदेश विकलांग सहायता समिति से 20 दिव्यांग बच्चों एवं युवाओं को उज्जैन शहर में शासकीय चरक चिकित्सालय, रेल्वे स्टेशन, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, मोतिलाल नेहरू नगर पोस्ट ऑफिस, पासपोर्ट सेवा केन्द्र, इण्डियन कैफे हाउस तथा सब्जी मंडी आदि का भ्रमण करवाया गया। इससे दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग के श्री सतीश कुमार सोलंकी नें हरी झंडी दिखा कर किया तथा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर अपनी उपस्थिती दी। उक्त जानकारी समिति संचालक फादर जीजो जॉर्ज नें दी।