top header advertisement
Home - उज्जैन << पीएचई विभाग के सुचारू संचालन हेतु 20 करोड रुपए प्रतिवर्ष अनुदान दिए जाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाए - श्री प्रकाश शर्मा, प्रभारी सदस्य पीएचई जल कार्य समिति प्रभारी द्वारा आगामी बजट प्रस्ताव पर पीएचई अधिकारियों से की गई चर्चा

पीएचई विभाग के सुचारू संचालन हेतु 20 करोड रुपए प्रतिवर्ष अनुदान दिए जाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाए - श्री प्रकाश शर्मा, प्रभारी सदस्य पीएचई जल कार्य समिति प्रभारी द्वारा आगामी बजट प्रस्ताव पर पीएचई अधिकारियों से की गई चर्चा


उज्जैन- शुक्रवार को जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा विभाग के उपायुक्त श्री मनोज मौर्य की उपस्थिति में पीएचई विभाग के कार्यों के एग्जाई बजट प्रस्ताव आगामी बजट बैठक में भेजने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में प्रभारी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा द्वारा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि बजट बैठक आगामी 2025-26 के एग्जाई प्रस्ताव आगामी बजट में प्रस्तुत करें, साथ ही उज्जैन शहर में प्रतिदिन बढ़ती धार्मिक श्रद्धालु एवं पर्यटकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए एवं शहर में जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू रखने हेतु शासन से 20 करोड रुपए प्रति वर्ष अनुदान प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने हेतु कहा गया। प्रभारी सदस्य द्वारा पीएचई अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महाकाल मंदिर समिति से महाकाल लोक का बकाया जलकर डेढ़ करोड़ रुपए एवं चरक अस्पताल से 35 लाख रुपए बकाया जलकर वसूलने हेतु नोटिस जारी किया जाए। उपायुक्त श्री मनोज मौर्य द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा जलकर वसूली हेतु शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें अभी तक 40 लाख रुपए से अधिक जलकर वसूली की गई है साथ ही बिल वितरण की व्यवस्था में सुधार लाते हुए घर-घर बिल पहुंचाए जाने के कार्य किया जा रहा हैं इसी के साथ दल गठित किया गया है जो व्यवसायिक क्षेत्र में सघन रूप से चेकिंग करते हुए कमर्शियल की दर से जलकर वसूलने का कार्य कर रहे हैं। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री एक के भास्कर ,सहायक यंत्री श्री शिवम दुबे ,श्री राजीव गायकवाड एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।

Leave a reply