मातृशक्ति का सम्मान... जैन यूथ क्रिकेट क्लब परिवार ने किया मां को प्रणाम, हर मैच का टॉस भी माताओं से करवाया
जैन यूथ क्रिकेट क्लब के रात्रिकालीन टूर्नामेंट में मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में जैन यूथ क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी मातृ शक्ति का बहुमान कर आशीर्वाद लिया और अपने आपको धन्य किया।
कमेटी सदस्य धीरेंद्र जैन ने बताया कि मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सभी सदस्यों की मातृ शक्ति को आमंत्रित किया और उनका बहुमान किया। रोज तीन मैच होते हैं, उनका टॉस भी मातृ शक्ति द्वारा ही कराया गया और सभी मैच के मैन ऑफ द मैच और बेस्ट प्लेयर के खिताब भी खिलाड़ियों को उन्होंने ही भेंट किए। माताओं ने सभी फ्रेंचाइज टीमों को आगे के मैच के लिए शुभकामनाएं दी।
गौरव सूर्या, विपिन कासलीवाल, शैलेंद्र गंगवाल, रजत कोठारी, संजय सोनी, संजय सूर्या, अंकुर गादिया ने सभी का अभिवादन कर आशीष लिया। नितिन जैन, आशीष जैन, आशीष कासलीवाल, गौरव हरकावत ने सभी मातृ शक्ति को आदरपूर्वक मंचासीन किया।
मां की अपने बच्चों की जिंदगी में क्या योगदान, सीख, शिक्षा और निर्मलता रहती हैं, उसे एक कविता के माध्यम से शैलेंद्र जैन ने वर्णित किया। यूं तो मां को कोई एक दिवस पूर्ण नहीं कर सकता है लेकिन मां को अपने हाथों से सम्मानित कर आशीर्वाद लेने का कोई सा भी पल नहीं चूकना चाहिए। संचालन शैलेंद्र जैन ने किया।