top header advertisement
Home - उज्जैन << होलिया में उडे़ रे गुलाल मदन मोहन के मंदिर में....

होलिया में उडे़ रे गुलाल मदन मोहन के मंदिर में....


उज्जैन । राठौर समाज द्वारा फाग उत्सव होली धमाल 2024 में श्याम बाबा के भक्त फाल्गुन के फाग की मस्ती में खोकर नृत्य करते रहे। भगवान मदन मोहन जी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भगवान मदन मोहन जी का गुणगान के दौरान श्रद्धालु भी बाबा की भक्ति की मस्ती में खोकर नृत्य करते रहे। भव्य रूप से सजे दरबार में आशीष लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राठौर समाज ट्रस्ट एवं महिला संगठन की ओर से  गोंदा चौंकी स्थिति भगवान मदन मोहन मंदिर में हुए फाग महोत्सव का शुभारंभ पूजा-अर्चना उनके दरबार में आते ही खाटू श्याम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। कब आएगा मेरा सांवरिया, कीर्तन की है रात आज बाबा भाणे आणा है। हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा। कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, क्या रक्खा है झूठी दुनिया एवं मारी में। मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सांबरे। हार नहीं होगी, पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी जैसे भजनों पर श्रद्धालु थिरकने लगे। जैसे ही दरबार में होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में गीत की प्रस्तुति हुई तो लोग एक दूसरे पर फूल बरसाने लगे। उत्सव स्थल अबीर और गुलाल की सुगंध से महक उठा। खाटू न जाऊं तो दिल मेरा घबराता है, देख के तुझको दिल को मेरे चैन आता है जैसे गीतों पर श्रद्धालु श्याम बाबा की मस्ती में सराबोर हो गए। आरती कर भगवान मदन मोहन का प्रसाद वितरित किया गया।और अनिता राठौर. पार्वती राठौर,संगीता राठौर. अनुराधा राठौर किरण राठौर  शारदा'राठौर चश्मा वाले. ब्रजबाला गेहलोत राजु राठौर. ने सभी समाज जन का आभार माना ।
योगीता राठौर,लता राठौर,मधु राठौर,भावना राठौर,टीना राठौर, पूर्णिमा राठौर,खूशबू राठौर,कविता राठौर एवं समस्त राठौर क्षत्रिय समाज महिला मंडल के द्वारा  मनाये गये फाग उत्सव की प्रशंसा की।
यह जानकारी महिला संगठन सचिव निर्मला चौहान ने दी।

Leave a reply