top header advertisement
Home - उज्जैन << कालिदास कन्या महाविद्यालय में बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया

कालिदास कन्या महाविद्यालय में बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया


उज्जैन- महिला बाल विकास विभाग द्वारा खेल एवम युवा कल्याण विभाग के सहयोग से कालिदास कन्या महाविद्यालय में गत दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत किशोरी बालिकाओं के मध्य बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से बालिकाओं की 10 टीम ने प्रतिभागिता की। प्रतिस्पर्धा का संचालन सुश्री सुनीता यादव एवम श्री विजय बाली द्वारा किया गया। बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा में विजेता प्रथम स्थान पर टीम ज्ञान सागर ग्लोबल अकादमी की यशोदा, तिथि और केशवी, द्वितीय स्थान पर टीम संत मीरा कॉवेन्ट स्कूल की खुशी, वैभवी एवम परी और तृतीय स्थान पर  टीम सेंट पॉल कान्वेंट स्कूल से समृद्धि, अनाबिया एवम  बंसल विद्यालय से जश्वी रही। प्राचार्य कालिदास कन्या महाविद्यालय श्रीमती वंदना गुप्ता एवम प्राचार्य माधव विज्ञान महाविद्यालय श्री हरीश व्यास द्वारा विजेता टीम का सम्मान किया गया। प्राचार्य श्री मती गुप्ता द्वारा बालिकाओं को जीवन में खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए पढ़ाई और खेल के बीच समन्वय बनाने के विषय मे समझाइश दी गई। आयोजन में महिला बाल विकास विभाग से श्रीमती प्रीति कटारा परियोजना अधिकारी, सुश्री प्रियंका जायसवाल परियोजना अधिकारी, श्रीमती इरशाद कुरेशी पर्यवेक्षक, श्रीमती शर्मिला दुबे पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं।

Leave a reply