top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर स्तरीय क्रीड़ा सम्मेलन : कबड्डी, योगासन सहित कई स्पर्धाएं हुई

नगर स्तरीय क्रीड़ा सम्मेलन : कबड्डी, योगासन सहित कई स्पर्धाएं हुई


उज्जैन | श्री अच्युतानंद प्रासादिक जीवाजीराव व्यायामशाला द्वारा 1 से 7 फरवरी तक नगर स्तरीय क्रीड़ा (खेलकूद) सम्मेलन-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत भागसीपुरा स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में विभिन्न खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

इसी क्रम में नगरीय स्तरीय कबड‌्डी प्रतियोगिता हुई, जिसमें व्यायामशाला का दल विजेता और रागिनी इंटरनेशनल स्कूल ताजपुर उपविजेता रहा। योगासन प्रतियो​गिता में अंडर-12 आयु समूह में हनी विकोदिया प्रथम दक्ष वर्मा द्वितीय व वेदांश कोठारी तृतीयर रहे। बालिका वर्ग अंडर-14 में जागृति खींची प्रथम, खुशी जायसवाल द्वितीय व पूर्णिमा तिवारी तृतीय रहीं। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष रवींद्र पेंढारकर, संयोजक संजय जौहरी, संजय जौहरी, सुनील पित्रे, विजय बोकड़े, महेश राठौर, गजानंद रामी, गोपाल व्यास, ​अजय विपट, महेंद्र जैन, विजय जैन आदि ने खिलाड़ियों का ​उत्साहवर्धन किया। आयोजन में संयोजक मनीष पंवार, मनोज राठौर, संतोष सोलंकी, अंजली सोलंकी, भूमिका सोलंकी, हिमांशी यादव, कशिश खींची, सपना माली, कल्याण मुसेकर, रोशनी आदि का सहयोग रहा। क्रीड़ा सम्मेलन का समापन शुक्रवार शाम 7 बजे होगा।

Leave a reply