top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुष्मान भारत योजना बनी मानसिंह के जीवन में सहारा

आयुष्मान भारत योजना बनी मानसिंह के जीवन में सहारा


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप उज्जैन के कल्लापिपल्या गांव में कुछ दिन पहले जनकल्याण शिविर लगाया गया था। गाँव के हर घर से लोग इस शिविर में पहुँच रहे थे, अपनी-अपनी समस्याओं और जरूरतों को लेकर। इनमें से एक 72 वर्षीय किसान मानसिं‍ह भी थे। जीवन भर उन्होंने मेहनत से कृषि कार्य किया,लेकिन वृद्धावस्था में आने के कारण अब उन्हें स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आने लगीं । इस वजह से उन्हें हमेशा अपनी आर्थिक स्थिति के बिगड़ने का डर सताता रहता था। उन्हें डर रहता था कि उन्हें ऐसी किसी बीमारी का सामना न करना पड़े जिसके ईलाज में मेहनत से कमाई हुई सारी पूंजी लग जाए। मानसिंह एक उम्मीद लेकर उक्त शिविर में पहुंचे। वहां उन्हें आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया गया। उन्होंने इस योजना के बारे में सुना तो था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह योजना उनके लिए भी है। शिविर में मौजूद अधिकारियों ने मानसिंह को समझाया कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के साथ–साथ 70 वर्ष व उससे अधिक सभी वृद्धजनों के लिए भी है, जिससे उन्हें वर्ष में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज मिल सकता है। मानसिंह को जब पता चला कि वह भी इस योजना के तहत आते हैं, तो उन्होंने राहत की सांस ली। उन्होनें तुरंत अपना कार्ड बनवाया।अब, मानसिंह चिंता रहित जीवन यापन कर रहे हैं । वह आयुष्मान भारत योजना के लिए बहुत आभारी हैं। मानसिंह ने आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना लाखों लोगों के लिए जीवन का वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने मेरे जैसे लाखों वृद्धजनों को एक नई उम्मीद दी है अब उन्हें किसी भी स्वास्थ्य संबंधित इलाज के लिए किसी पर निर्भर होने की जरूरत नहीं हैं।

Leave a reply