top header advertisement
Home - उज्जैन << अ . प्रा.जी व्यायाम शाला में सात दिवसीय क्रीड़ा सम्मेलन के अंतर्गत कबड्डी व योगासन प्रतियोगिता संपन्न

अ . प्रा.जी व्यायाम शाला में सात दिवसीय क्रीड़ा सम्मेलन के अंतर्गत कबड्डी व योगासन प्रतियोगिता संपन्न


उज्जैन- स्थानीय अ प्रा जी व्यायाम शाला में आयोजित क्रीड़ा सम्मेलन के अंतर्गत नगर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में व्यायाम शाला दल विजेता एवं रागिनी इंटरनेशनल स्कूल ताजपुर उपविजेता रहा योगासन प्रतियोगिता में अंडरवियर 12 कु.हनी वीकोदिया प्रथम दक्ष वर्मा द्वितीय वेदांश कोठारे तृतीय बालिका वर्ग में अंडर 12 में कु नायरा चौहान प्रथम ,आरोही बारोड़, द्वितीय कु कनिष्का कसेरा तृतीय अंडर 14 बालक वर्ग में मोहित कहार प्रथम रेयांश बोरवाल,द्वितीय वेदांश नागर तृतीय,बालिका वर्ग में अंडर 14 कु.जागृति खींची प्रथम द्वितीय खुशी जायसवाल कु पूर्णिमा तिवारी तृतीय स्थान पर रही इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष रविंद्र पेंढ़ारकर संयोजक संजय जौहरी सुनील पित्रे विजय बोकडे,महेश राठौर गजानद रामी, गोपाल व्यास अजय विपट,महेंद्र जैन विजय जैन आदि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया नगर स्तरीय क्रीड़ा सम्मेलन में संयोजक मनीष पंवार,मनोज राठौर संतोष सोलंकी कु अंजली सोलंकी कु भूमिका सोलंकी हिमांशी यादव कु कशिश खींची कु सपना माली कु कल्याण मुसेकर कु रोशनी आदि का सराहनीय सहयोग रहा

Leave a reply