top header advertisement
Home - उज्जैन << सीईओ जिला पंचायत के द्वारा बड़नगर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया

सीईओ जिला पंचायत के द्वारा बड़नगर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया


उज्जैन- गुरूवार को श्रीमती जयति सिंह, मुख्य कार्यपानन अधिकारी महोदया जिला पंचायत उज्जैन द्वारा जनपद पंचायत बड़नगर क्षेत्र की ग्राम पंचायतो का भ्रमण किया गया जिसमें सर्वप्रथम ग्राम पंचायत रणवा में प्रगतिरत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए व नवनिर्मित गोशाला,  डकपॉन्ड का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत किलोली में प्रगतिरत गौशाला को एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए साथ ही क्रियाशील ग्राम पंचायत अंतर्गत पंचायत आमला के पंचायत भवन व नक्षत्र वाटिका का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में वीसी व अन्य सुविधाओं के पूर्णता होने पर तारीफ की गई।  इसके पश्चात ग्राम राऊदियाकला में अमृत सरोवर 2.0 हेतु चयनित स्थान का निरीक्षण किया गया उक्त निरीक्षण के पश्चात जनपद स्तरीय सचिव व सहायक सचिव की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, सीएम हेल्पलाइन व मनरेगा की वन टु वन समीक्षा की गई समीक्षा बैठक में निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में व्याप्त गंदगी और प्लास्टिक फैलाव  होने पर घोर नाराजगी व्यक्त की गई व प्रति शनिवार स्वच्छता दिवस का आयोजन कर 10 से 12 लोगों की टोली के साथ विशेष रूप से प्लास्टिक सफाई कर प्लास्टिक कलेक्शन कर उसे बेचकर उसकी एंट्री पंचायत दर्पण पर करने के निर्देश दिए गए व आगामी भ्रमण पर  ग्रामों में गंदगी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट प्राप्त करने हेतु 45 दिवस की कार्ययोजना बना कर लेबर बजट प्राप्त करने का समय  देते हुए 80 प्रतिशत  से कम लेबर बजट प्राप्त करने वाली पंचायत की समीक्षा की गई जिसमें सीजावता, जाफला ग्राम पंचायत में सबसे कम लेबर बजट प्राप्त करने पर घोर नाराजगी व्यक्त की गई एवं प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध समय सीमा में आवास पूर्ण करने, आवास अंतर्गत सर्वे कार्य समय सीमा पर पूर्ण करने तथा पात्रता हेतु दिवार लेखन का कार्य 2 दिवस में पूर्ण कर ग्राम पंचायतवार फोटोग्राफ की पीडीएफ बनाकर वरिष्ठालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत कोठडी,  सलवा,  नावदा,  नारेलाकला मकड़ावन, असलावदा के संबंधित सचिव व सहायक सचिव की अनुपस्थिति पर नोटिस व एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए । साथ ही प्रत्येक 15 दिवस में एक बार ग्राम पंचायत की समस्त नालीयो की सफाई करने के निर्देश देते हुए प्लांटेशन हेतु स्थान चयन कर प्लांटेशन करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं |

Leave a reply