top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंहस्थ पुलिस होस्टल व नवीन थाना तपोभूमि निर्माण के प्रकरण में सुनवाई 28 फरवरी को नियत की गई

सिंहस्थ पुलिस होस्टल व नवीन थाना तपोभूमि निर्माण के प्रकरण में सुनवाई 28 फरवरी को नियत की गई


उज्जैन- अनुविभागीय अधिकारी कोठी महल ने जानकारी दी की पुलिस अधीक्षक की ओर से नवीन थाना तपोभूमि निर्माण हेतु ग्राम मेंढिया स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 150/2/2 रकबा 0.6170 हेक्टेयर और सिंहस्थ पुलिस होस्टल/बैरक निर्माण हेतु ग्राम धतरावदा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 145/2,145/3,146,147 रकबा 3.278 हेक्टेयर को आवंटित किये जाने का आवेदन पेश किया गया है। प्रकरण में सुनवाई आगामी 28 फरवरी को नियत की गई है। अत: यदि किसी को  पुलिस अधीक्षक को सिंहस्थ पुलिस होस्टल/बैरेक निर्माण व नवीन थाना तपोभूमि निर्माण हेतु आवेदित भूमि आबंटित करने में आपत्ति हों, तो वह अपनी आपत्ति प्रकरण में नियत दिनांक तक स्वयं/अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत करें। नियत दिनांक तक आपत्ति प्राप्त न होने पर आपत्ति अविचारणीय होकर नगण्य होगी।

Leave a reply