उज्जैन में 16 को होगी निःशुल्क बर्ड वॉक बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का अनूठा आयोजन पहली बार
उज्जैन- बर्ड वाचिंग को बढ़ावा देने, पक्षियों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध ‘‘अतावी बर्ड फाउंडेशन’’ तथा भारत के अद्वितीय वन्यजीवन धरोहर के ज्ञान और संरक्षण के लिए समर्पित नेचर कन्वर्सेशन फाउंडेशन के प्रोग्राम ‘‘अर्ली बर्ड’’ के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय बच्चों को प्रकृति, पक्षियों से जोड़ने हेतु 16 फरवरी 2025 को प्रातः 7.30 बजे त्रिवेणी उज्जैन स्थित ‘‘ईको पार्क’’ पर ‘‘बर्ड वॉक’’ का अद्भुत आयोजन होगा। प्रोजेक्ट कोडिनेटर एवं नेचर एजुकेटर सानिया चपलोद के अनुसार इस वॉक का नेतृत्व अनुभवी प्रकृति शिक्षकों द्वारा किया जाएगा, जो बच्चों को बर्ड वॉचिंग का आनंद लेने और पक्षियों के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त करने का अवसर देंगे। यह बर्ड वॉक बच्चों को पक्षियों के आवास और व्यवहार को समझने का मौका प्रदान करेगा और मजेदार गतिविधियों के माध्यम से उन्हें पक्षियों की सराहना करने की प्रेरणा प्रदान करेगा। यह कार्यक्रम 9 से 13 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए डिजाईन किया गया है जो कि 16 फरवरी को भारत के 8 शहरों - बैंगलुरू, दीमापुर, हलोल, जयपुर, मैंगलोर, रांची, त्रिवेन्द्रम में एक साथ आयोजित किया जायेगा। इस हेतु रजिस्ट्रेशन हो रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिये बच्चे लिंक bit.ly/8cities8walks पर क्लिक कर गूगल फार्म ऑनलाईन भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।