top header advertisement
Home - उज्जैन << 08 मार्च को किया जाएगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

08 मार्च को किया जाएगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन


उज्जैन- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में दिनांक 08.03.2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की समीक्षा बैठक गत दिवस कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित की गई जिसमें विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, पुलिस यातायात विभाग के अधिकारीगण उपस्थित हुए। उक्त बैठक में लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों की जानकारी ली गई तथा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण कराये जाने के संबंध में चर्चा की गई। उक्त बैठक में श्री चन्द्रेश मण्डलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारीगण श्री दिनेश सिंह, श्री प्रेमसिंह चौहान, श्री सतीश कुमावत, श्री जितेन्द्र ठाकुर, दूरसंचार विभाग के अधिकारीगण श्री शंकरलाल जैन, श्री देवेन्द्र मालवीय तथा पुलिस यातायात विभाग से श्री मानसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply