जब निशुल्क शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा त्वरित न्याय मिले वही असली रामराज्य कहलाता है ...... पंडित अर्जुन गौतम,
कृष्णा ने लिया जन्म ,
कंस का किया ध्वंस मनाया फाग महोत्सव .......
आज गोर्वधन पूजा पर छप्पन भोग
उज्जैन - एक दिन राम राज्य आएगा इस उम्मीद पर हम जिंदा है पर किसी ने सोचा राम राज्य क्या है । राम राज्य का मतलब है शिक्षा गृहण करने के लिए फीस नही लगती हो ,चिकित्सा कराने पर धन खर्च नही हो । किसी को त्वरित न्याय मिल पाए । लेकिन ऐसा तो हो नहीं रहा है फिर राम राज्य कैसे आएगा । स्कूल हॉस्पिटल उन्ही लोगो के सबसे ज्यादा है जिनके कंधे पर जनता की सेवा करने की जिम्मेदारी है । आजकल लोगो ने तो भगवान को भी अपना बिजनेस पार्टनर बना लिया बल्कि अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान करना चाहिए । स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में बीमा हॉस्पिटल गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड़ पर भगवान श्री चिंतामण गणेश जी की मुख्य यजमानी में निशुल्क भोजन शाला के निमित्त चल रही रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन व्यासपीठ से पंडित अर्जुन गौतम ने कही । आपने कहा कि व्यासपीठ से क्या बोलना है और क्या नहीं ये किसी के बस में नही है जो भी निकलता है वो ऊपर वाले के एंटीने से निकलता है । श्रीमद् भागवत कथा में श्री श्रद्धालु कथा सुनकर झूम उठे। फाग उत्सव में भक्तो ने जमकर होली खेली ।
स्वर्णिम भारत मंच की रेखा भार्गव व रत्न शर्मा ने ने बताया कि निशुल्क भोजन सेवा के निमित्त मुख्य यजमान भगवान श्री चिंतामण गणेश की कृपा से स्वर्णिम भारत मंच के बैनर तले सात श्रीमद भागवत कथा बीमा हॉस्पिटल परिसर गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड़ पर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चल रही है । कथा विश्राम परसो होगा । कथा प्रसंग में भगवान विष्णु के अवतार कृष्ण ने जन्म लिया नन्हा कान्हा का व्यासपीठ से पूजन किया । महज दो माह की गुड़िया ने माइक से किलकारी मारी तो पूरा पंडाल जय कन्हैया लाल की गूंज से गूंज उठा । जिसके बाद कृष्णा ने मटकी फोड़ माखन खाया ।
व्यासपीठ का पूजन हरिनारायण बारकिया , श्रीमती शांति बाई बारकीया एवम मुख्य यजमान श्री चिंतामण गणेश के प्रतिनिधि के रूप में दिनेश श्रीवास्तव ने किया ।
बरसाना का सुहाग सिंदूर का हो रहा वितरण .......
बरसाना से आए राधा रानी के सुहाग का सिंदूर प्रतिदिन महिलाओं को वितरित किया जा रहा है जिस भी महिला को सिंदूर लेना है वह प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य आकर ले जा सकती है।
आज गोर्वधन पूजा ......
श्रीमद् भागवत कथा प्रसंग में आज गोर्वधन पूजा की जायेगी। अनुपमा श्रीवास्तव , कल्पना तिवारी , रजनी कुलश्रेष्ठ ,सीमा निगम ,शशि श्रीवास्तव , शीतल ठाकुर , पिंकी श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव ,नेहा श्रीवास्तव आदि गोर्वधन पर्वत बनाने और भगवान को छप्पन भोग का अन्नकूट लगाने की तैयारी करेगी ।
व्यासपीठ की आरती में नेता प्रतिपक्ष रवि राय, पार्षद पंकज चौधरी , कांग्रेस नेता विक्की यादव , भरत पोरवाल , हेमंत सिंह चौहान , अरुण वर्मा , अंजु जाटवा, रमेश परिहार , पवन यादव , कांता बांठिया , अंतिम जैन ,कल्पना तिवारी सम्मिलित हुए ।