top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाता सूची संबंधी आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह

मतदाता सूची संबंधी आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह


उज्जैन 20 मार्च- मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने, विलोपित करने और
स्थानांतरित करने संबधी प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण कराएं। यह निर्देश कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए हैं। बुधवार को
कलेक्टर श्री सिंह ने समसामयिक विषयों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोकसभा निर्वाचन सहित अन्य विषयों
की विस्तार से समीक्षा की।
     कलेक्टर श्री सिंह ने कंट्रोल रूम और शिकायत प्रकोष्ठ के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने
आदर्श आचरण संहिता के संबंध में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कंट्रोल रूम का भी प्रभावी संचालन करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने
आदर्श आचरण संहिता के संबंध में की गई कार्यवाहियों की भी जानकारी ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री महेंद्र कवचे उपस्थित रहें।

Leave a reply