सेक्टर अधिकारी निर्वाचन संबंधी बारीकियों को अच्छे से समझे और उनका प्रभावी क्रियान्वयन कराएं : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह निर्वाचन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण
उज्जैन- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि
निर्वाचन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सेक्टर ऑफिसर्स एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स की
महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन संबंधी बारीकियों को अच्छे से समझें और
उनका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज
के ऑडोटोरियम में आयोजित लोकसभा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में सभी सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर
पुलिस अधिकारियों को दिए। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
महेंद्र कवचे, सीईओ एवं नोडल प्रशिक्षण श्री संदीप सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन की घोषणा से लेकर मतदान समाप्ति
तक अपने क्षेत्र में संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार होंगे। वल्नरेबल मैपिंग, क्रिटिकल मैपिंग ,मतदान
दलों की रवानगी सहित सभी निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित कराएं। सेक्टर
अधिकारी अपने दायित्वों के साथ पीठासीन अधिकारियों के दायित्वों को भी अच्छे से समझे। अपने क्षेत्र में
कानून व्यवस्था,आदर्श आचरण संहिता का पालन,ईवीएम प्रबंधन,मतदान आदि के लिए सेक्टर अधिकारी
एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें।