कलेक्टर एसपी ने मतगणना केंद्र इंजीनियरिंग कॉलेज का किया निरीक्षण
आलोट संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून 2024 को होगी। मतगणना केंद्र शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय उज्जैन को बनाया गया हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा बुधवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कॉलेज का भ्रमण कर विभिन्न कक्षों में बनाए गए स्ट्रांग रूम्स और काउंटिंग हॉल पर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र कवचे, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।