सेक्टर आफिसर एवं पुलिस सेक्टर आफिसर आपसी बेहतर समन्वय से अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर जनता से सीधे संवाद बनाकर रखें -एसपी श्री शर्मा
उज्जैन- सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण पॉलीटेक्निक महाविद्यालय
के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने सेक्टर आफिसरों को
सम्बोधित करते हुए कहा कि सेक्टर आफिसर एवं पुलिस सेक्टर आफिसर आपसी बेहतर समन्वय से
अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर जनता से सीधे संवाद बनाये रखें। जिन सेक्टर आफिसरों को सेक्टर
सौंपे गये हैं, उनकी एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र की दूरी को भलीभांति देख लें। आने-जाने का
रास्ता देखें, रास्ते की सुगमता का ध्यान रखें। मतदान केन्द्रों पर सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं देख ली जाये।
सेक्टर आफिसरों को रिजर्व में सौंपी जाने वाली मशीनों को सुरक्षित रखें एवं अपने सेक्टर के मतदान केन्द्र
पर ही रात्रि विश्राम करें। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये। अपने-अपने सेक्टरों में
वारंटियों को वारंट तामील करवायें। जिनको वारंट तामील नहीं हो रहे हैं, उन्हें तामील करवायें। सेक्टर
आफिसरों को मतदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी होना चाहिये।