top header advertisement
Home - उज्जैन << असंचारी रोग, कैंसर के मरीजों से बात की

असंचारी रोग, कैंसर के मरीजों से बात की


पॉल्यूशन रिसर्च सेंटर मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया की टीम उज्जैन में जिला अस्पताल के माध्यम से संचालित हो रहे एनसीडी क्लीनिक का औचक निरीक्षण करने पहुंची। टीम दो दिन यहां रूकेगी। मंगलवार को जिला अस्पताल, चरक के अलावा पुराने सख्याराजे प्रसूति गृह में संचालित कैंसर यूनिट भी पहुंची। यहां कैंसर के मरीजों के इलाज की हकीकत पता करने के लिए उनसे बात की।

पीआरसी की असिस्टेंट डॉयरेक्टर रीना बासु व ज्योति सिंह समेत अन्य अधिकारी मप्र में असंचारी रोक के लिए ​संचालित किए जा रहे एनसीडी क्लीनिक का परीक्षण करने निकले हैं। जिला अस्पताल द्वारा एनसीडी क्लीनिक में मरीजों की जांच को लेकर जो आंकड़े भेजे जा रहे हैं वे सही भी है अथवा कागजों में सब चल रहा है यही पता करने के लिए टीम आई है। मंगलवार को बासु ने कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती आठ से दस मरीजों से बात की। पूछा कि कीमोथैरेपी ठीक से की जाती है अथवा नहीं? जांच व दवा के नाम पर पैसा तो नहीं लिया जा रहा।

मरीजों ने कहा कि कोई समस्या नहीं आ रही। बुधवार को भी टीम यहीं रहकर दौरा करेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया को सौपेंगी। टीम को यहां एनसीडी में एचआर की कमी मिली, क्योंकि शासन से यहां एक ही सिस्टर को दिया गया है। सीएमएचओ डॉक्टर अशोक पटेल ने बताया कि टीम दो दिन के दौरे पर आई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर रौनक एलची ने बताया कि जांच, दवाइयों की जानकारी, हार्ट लीवर की जांच, किडनी की जांच, कीमोथैरेपी सभी के बारे में टीम ने पता किया है। मरीजों की स्क्रीनिंग को लेकर आंकड़े जांचे है।

Leave a reply