जमीन की उपलब्धता के आधार तैयार होगा प्लान
आगर रोड पर स्थित जिला अस्पताल के किचन से लेकर स्पेशल वार्ड के समीप बंगलों तक बीडीसी बिल्डिंग डेवलपमेंट कार्पोरेशन की टीम ने नपती की है। इसमें मुख्य अस्पताल बिल्डिंग, आरएमओ कार्यालय व सिविल सर्जन कार्यालय व सेठी बिल्डिंग को डिस्मेंटल की श्रेणी में लेते हुए तोड़ा जाएगा। पीडब्ल्यूडी की ओर से पुरानी और जर्जर बिल्डिंग की रिपोर्ट तैयार कर बीडीसी को भेजी गई थी, जिसके बाद टीम ने अस्पताल परिसर में जाकर जमीन की नपती की है। जमीन की उपलब्धता के आधार पर मेडिसिटी की ड्राइंग-डिजाइन तैयार की जाएगी। अस्पताल परिसर में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।
इसमें मेडिसिटी डेवलप की जाएगी। इसके लिए बीडीसी ने आर्किटेक्ट का टेंडर जारी कर दिया है और उसके बाद 100 साल पुरानी अस्पताल की बिल्डिंग को तोड़े जाने का भी टेंडर जारी कर दिया है। इसमें एजेंसी फिक्स होने के बाद पुराने भवनों को तोड़ा जाएगा और उसके बाद नया निर्माण शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की प्राथमिकता में शामिल मेडिसिटी का निर्माण इस तरह से किया जाएगा कि मरीजों को प्राथमिक इलाज से लेकर सुपर स्पेशलिटीज स्तर का इलाज मिल सकेगा। इसमें क्रिटिकल केयर यूनिट, कैंसर हॉस्पिटल, अत्याधुनिक ब्लड बैंक, सेंट्रल पैथालॉजी लेब व आईसीयू आदि होंगे। सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा ने बताया कि बीडीसी की टीम जिला अस्पताल आई थी, जिन्होंने अस्पताल परिसर में जमीन की नपती की है। जमीन की उपलब्धता के आधार पर मेडिसिटी का पूरा प्लान तैयार किया जाएगा। इसमें पुरानी बिल्डिंग को तोड़ा जाकर नया निर्माण होगा।