top header advertisement
Home - उज्जैन << शिव बारात में निकले शिव-पार्वती का किया पूजन अखंड हिन्दू युवा संगठन ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया

शिव बारात में निकले शिव-पार्वती का किया पूजन अखंड हिन्दू युवा संगठन ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया


उज्जैन- जगतपिता बाबा श्री महाकालेश्वर एवं जगतजननी माता पार्वती के शुभ विवाहोपलक्ष्य में नगरकोट से चल शिव बारात निकाली गई। शिव बारात में निकले शिवजी एवं पार्वतीजी का अखण्ड हिन्दू युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चंदेल ने जयकारों के बीच पादपूजन किया। पश्चात शिव बारात में सम्मिलित भूत, पिशाच, गणों को गुलाब के पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया। जिला संयोजक शुभम चौहान के अनुसार इस अवसर पर संगठन के जिला कार्यालय मंत्री जितेन्द्र प्रजापति, यशवंत, महानगर अध्यक्ष राहुल माली, नंदकिशोर मालवीय, सागर शर्मा, ईश्वर गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply