जिला स्तरीय शिकायत कक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
उज्जैन 19 मार्च। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत जिला स्तरीय शिकायत कक्ष
(24x7) कार्यालय उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड में स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने शिकायत कक्ष में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने
के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत शिकायत कक्ष में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक सुश्री वैशाली त्रिवेदी उपयंत्री
भरतपुरी 9926013976, श्री अनिल कुमार शर्मा तकनीकी सलाहकार कार्यालय उप संचालक किसान
कल्याण 7987894085, श्री रविकांत शर्मा स्टेनोग्राफर कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं
8109611187, श्री कमल सूर्यवंशी पब्लिक हेल्थ मैनेजर CMHO कार्यालय 9617222438, श्री शिवराज
पावक तकनीकी सहायक कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास 9826954915 की
ड्यूटी लगाई गई है।
दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सुश्री मीता शर्मा केमिस्ट पी.एच.ई. 9399642041, श्री जितेंद्र
कुमार साकेत कंप्यूटर प्रोग्रामर कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला 9074330034, श्री चक्रेश भाटी
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण 9179640823, श्री डीके जैन उपयंत्री तृतीया श्रेणी कार्यालय
महाप्रबंध मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण पीआईयू-1 9425439801 और श्री अरविन्द गेहलोत
लेखापाल सिविल हॉस्पिटल उज्जैन 9691000396 की ड्यूटी लगाई गई है।