सर्वब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन सम्पन्न, 65 रिश्ते तय हुए पौधारोपण करने, दहेज न लेने का दिलाया संकल्प
उज्जैन- उज्जैन नगर में सनाढ्य ब्राह्मण हितकारिणी सभा द्वारा 17 मार्च रविवार को स्थानीय महाकाल परिसर, कोयलाफाटक, आगर रोड़, उज्जैन पर सर्वब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
समाज अध्यक्ष पं.शिवनारायण शर्मा व सचिव पं.राजेश शर्मा के अनुसार इस आयोजन में प्रदेश एवं देश भर के अन्य प्रांतों से लगभग 2000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई। उक्त सम्मेलन में 65 रिश्ते हुय हुए। अतिथ्यिों व समाज के पदाधिकारियों ने युवक एवं युवती परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया।
समाज अध्यक्ष पं.शिवनारायण शर्मा एवं सचिव पं.राजेश शर्मा के अनुसार इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए समस्त युवक-युवतियों को दहेज न लेने, बेटी बचाने-बेटी पढ़ाने एवं प्रतिवर्ष कम से कम 10 पौधे लगाकर उनकी सतत देखरेख का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागवताचार्य आचार्य श्री अखिलेशजी शर्मा, विशेष अतिथि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पं.राजेन्द्र शर्मा गुरू, समाज संरक्षक डॉ.योगेश शर्मा ‘‘चुन्नू’’, विशाल राजोरिया, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी, परशुराम युवा संगठन अध्यक्ष गिरीश पाठक, समाजसेवी पं.आनंद शर्मा ‘‘भया’’, पं.अजय पाण्डे ‘‘भोलागुरू’’ मंचासीन थे।
आयोजन को सफल बनाने में जीवन गुरू तिवारी, रविन्द्र भारद्वाज, रामनारायण चौबे, इन्द्रकुमार शुक्ला, बृजेश शर्मा, रामेश्वर समाधिया, कमलेश पंचोली, आलोक शर्मा, अशोक शर्मा, पतंजलि शर्मा, श्रीकिशन शर्मा, रमेशचन्द्र शर्मा, मुकेश दुबे, प्रवीण चौबे ने सहयोग दिया।