कोट मोहल्ला क्षेत्र में होटल संचालकों के बीच चले जमकर हथियार, 5 में से 3 गंभीर घायल इंदौर रैफर
कोट मोहल्ला क्षेत्र में होटल में कम रेट पर कमरे किराये से देने आैर पार्किंग को लेकर होटल संचालकों के बीच विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हथियारोंे के साथ प्राणघातक हमला बोल दिया। घटना में एक ही पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। इनमें से तीन गंभीर घायल युवकों को इंदौर रैफर किया है। वहीं एक राह चलते युवक को भी हमलावरों ने पीट दिया। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमला करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है।
महाकाल थाना अंतर्गत कोट मोहल्ला क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हमले की यह घटना हुई। जांच अधिकारी एसआई केके मालवीय ने बताया मारपीट में कोट मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद सलीमुद्दीन पिता फरीदउद्दीन, उसके भाई फरहान (38 वर्ष) आैर मोइनुद्दीन (32 वर्ष) के अलावा इमरान पिता अब्बास अली एवं इरफान पिता अब्बास अली घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल मोहम्मद सलीमुद्दीन आैर उसके दोनों भाई फरहान एवं मोइनुद्दीन को उपचार के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया। आरोपियों ने इस दौरान वहां से गुजर रहे कोट मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद अनवर पिता अब्दुल हमीद कुरैशी के साथ भी मारपीट की। एसआई मालवीय ने बताया इस मामले में इरफान पिता अब्बास अली की शिकायत पर फारुख पहलवान, उसका पुत्र सिद्दीक, रफीक पिता अब्दुल पठान, इमरान पिता इब्राहीम आैर डायमंड होटल के कर्मचारी शोएब के खिलाफ धारा 307, 324, 294, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी इमरान पिता इब्राहीम आैर रफीक पठान को हिरासत में लिया है। जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं। इधर, राह चलते मोहम्मद अनवर के साथ भी मारपीट करने के मामले में जुबेर पिता अब्दुल हमीद कुरैशी की शिकायत पर इमरान उर्फ जीजा निवासी कोट मोहल्ला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।