top header advertisement
Home - उज्जैन << मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में देखा रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण महापौर ने शहरवासियों को शुभकामनाएं दी

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में देखा रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण महापौर ने शहरवासियों को शुभकामनाएं दी


उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को विधि विधान से संपन्न हुई। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण अलखधाम स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में देखने की व्यवस्था की गई, जहां महापौर श्री मुकेश टटवाल सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा सीधा प्रसारण देखा गया। महापौर ने शहरवासियों को शुभकामनाएं दी।

 महापौर श्री मुकेश टटवाल ने शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को संपूर्ण देश ने उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। अलखधाम स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जी के रामस्वरूप में श्रृंगार किया गया एवं रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसाण देखने की व्यवस्था की गई। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों के साथ ही रहवासियों द्वारा सीधा प्रसारण देखा गया एवं आतिशबाजी की गई और महाप्रसादी वितरित की गई।

Leave a reply