भगवान बाबा महाकाल का तीन रंगों से सजाकर आकर्षक श्रृंगार किया गया
उज्जैन- बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार भस्म आरती के दौरान 04ः00 मंदिर में पट खुले। भगवान बाबा महाकाल का 3 रंगों में शृंगार किया गया। भगवान के मस्तक पर केसरिया मुख पर सफेद और कंठ पर हरी रंग की भांग अर्पित की गई। भगवान बाबा महाकाल का तीन रंगों से सजाकर आकर्षक श्रृंगार किया गया।