top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ी करेंगे सहभागिता

राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ी करेंगे सहभागिता


भोपाल जिला पंजा कुश्ती संघ द्वारा मध्यप्रदेश पंजा कुश्ती संघ भोपालके तत्वावधान में 28 जनवरी को आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उज्जैनजिले का 22 सदस्यीय दलसहभागिता कर रहा है। प्रतियोगिता सीनियर पुरुष एवं महिला, जूनियरआैर यूथ वर्गों में संपन्न होगी।उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष गोपाल यादव एवं सचिव प्रतीकसिंह तोमर ने बताया इसप्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीमका चयन किया जाएगा, जो जून2024 में नागपुर में आयोजितराष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता मेंसहभागिता करेगी।

इस प्रतियोगितामें उज्जैन जिले की टीम के मैनेजरसंदीपसिंह कुशवाह आैर कोचपंकज गुप्ता रहेंगे। चयनितखिलाड़ियों में आकाश यादव,अजय आंजना, रोहित डोडिया,गौरव डोडिया, योगेश पाटीदार,महेंद्र आंजना, प्रभात बिसेन,युवराज पंचोली, विकास राठौर,प्रवीण मकवाना, अल्ताफ पटेल,अदनान अंसारी, यावर अली, समरलोधी, चेतन चावड़ा, कमल रावत,अथर्व बक्षी, जिनेंद्र संकत, वीरेंद्रआंजना, कृष्णकांत चौहान, शिवममंडोरिया एवं फरहीन देहलवीशामिल हैं। संस्था के पदाधिकारीजितेंद्रसिंह कुशवाह, संतोषविश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह कुशवाह,रवि मालवीय, रंजीत राव, महेशअजमेरी, चेतन श्रीवास आदि नेिखलाड़ियों के उज्जवल भविष्य कीकामना की।

Leave a reply