स्वास्थ्य विभाग उज्जैन को 2 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए
उज्जैन जनवरी। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आई.डी.एस.पी.) के अन्तर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा
की दृष्टि से रोग निगरानी के क्षेत्र में उज्जैन को दो श्रेणियों में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
है। पहली श्रेणी में राज्य स्तरीय बैठक में, एस, पी और एल फॉर्म के माध्यम से रोग निगरानी के क्षेत्र में
श्रेष्ठता के लिए तथा द्वितीय श्रेणी में एसएफएमएस फील्ड विजिट में, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य संस्था पर
भ्रमण कर रोग निगरानी की समीक्षा की जाती है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में
इस उपलब्धी के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला। इस सफलता के पीछे हैं उज्जैन के स्वास्थ्यकर्मियों की
मेहनत है, जिन्होंने रोग निगरानी में सुधार के लिए किए गए उन्नत प्रयासों में अपना योगदान दिया।