top header advertisement
Home - उज्जैन << खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों पर आधारित नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 फरवरी से

खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों पर आधारित नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 फरवरी से


उज्जैन जनवरी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के जिला समन्वयक द्वारा जानकारी दी गई
कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन में उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र
(सेडमेप) द्वारा एक सप्ताह अवधि का प्रबंध विकास कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के उद्यमी एवं
प्रबंधक/कर्मचारियों को लाभ कमाने की दृष्टि से उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रबंधकीय क्षेत्र की जानकारियां प्रदान

करना है, जिससे प्रबंधक/कर्मचारी को निर्णय लेने की क्षमता विकसित की जा सके। इसके अतिरिक्त नये
उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों को प्रशिक्षित कर्मचारी प्राप्त हों और उद्योगों को कम से कम समय
में अधिक से अधिक लाभ अर्जित हो सके। साथ ही नवीन उद्यमियों को आधुनिक संसाधनों के बारे में
प्रेरित कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करना है।

Leave a reply