top header advertisement
Home - उज्जैन << सौभाग्येश्वर महादेव की नन्हें भक्तों ने की महाआरती

सौभाग्येश्वर महादेव की नन्हें भक्तों ने की महाआरती


पुराने चिमनगंज थाने के समीपस्थित श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिरपरिसर में 22 जनवरी रात 8 बजे प्रभुश्रीराम और महाकाल के जयकारों सेगूंज उठा। अवसर था अयोध्या मेंश्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा केउपलक्ष्य में आयोजित महाआरती का।भक्त मंडल की सुमन जैन के अनुसारपुजारी पं. अशोक जोशी के आचार्यत्वमें प्रभु श्रीरामचंद्र और श्रीसौभाग्येश्वर महादेव की महाआरतीनन्हें भक्तों की उपस्थिति में की गई।

Leave a reply