top header advertisement
Home - उज्जैन << मिलन समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान

मिलन समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान


सेवानिवृत्त न्यायिक कर्मचारी संघ का नववर्ष व मिलन समारोह संस्थाध्यक्ष हरिओम सिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कोषाध्यक्ष प्रदीप सोलेगांवकर के अनुसार अतिथि अशोक गुंजाल थे।कार्यक्रम की रूपरेखा रंजन सूरी ने रखी। वरिष्ठ सेवानिवृत्त कर्मचारी ओमप्रकाश लश्करी, ओमप्रकाशजोशी, सेमसन दास, अमर सिंहसूर्यवंशी, पन्नालाल पायक, रमेशचंद्रशर्मा का सम्मान किया गया।

साथ हीबद्रीलाल निर्मल, संताजी राव भोंसले,परशुराम चौधरी के निधन पर सभीसदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।कार्यक्रम में भारत सिंह चौहान,गोवर्धनलाल चौधरी, किरण हर्णे,पुष्पसेन चव्हाण, रामचरण परमार,कृपाल सिंह वाधवानी, रमेश थोरात,सेवाराम चौहान, शरद मांडवगणे, हेमंतव्यास, तारादेवी मावर, उषा सरमंडल,इंदुमती नायर, आशा गुंजाल, पुष्पाअल्हाटे, उषाकिरण गुप्ता आदि मौजूदथे। संचालन प्रकाशचंद्र मारू ने किया।आभार कैलाशचंद्र मालवीय ने माना।

Leave a reply