top header advertisement
Home - उज्जैन << क्वार्टर किसे आवंटित और कौन रह रहा है, इसका भौतिक सत्यापन करें -महापौर

क्वार्टर किसे आवंटित और कौन रह रहा है, इसका भौतिक सत्यापन करें -महापौर


आगर रोड स्थित फायर ब्रिगेड भवन महापौर मुकेश टटवाल बुधवार को आकस्मिक पहुंचे और वहां स्थित 25 क्वार्टर्स का निरीक्षणकरते हुए उनसे संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की।महापौर ने विभिन्न क्वार्टर्स के बाहर,परिसर में और छत पर विभिन्न स्थानों परगंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि संबंधितों को सूचना पत्रजारी किए जाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चितकी जाए तथा जिन क्वार्टर्स के बाहर,आस-पास तथा छत पर गंदगी है, उनकेविरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाए।

महापौरने निर्देशित किया कि इस परिसर में स्थितक्वार्टर्स किन कर्मचारियों को आवंटित किए हैंतथा इनमें कौन निवास कर रहा है, इसकाभौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।महापौर ने यह भी निर्देशित किया कि नगरनिगम के समस्त भवनों और परिसरों में पर्याप्तसफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किएजाने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करें किकिसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधिकिसी के द्वारा न की जाए।

यदि कोई अनैतिकगतिविधि पाई जाती है तो उसके विरुद्धनियमानुसार कार्रवाई करते हुए क्वार्टरआवंटन रद्द किया जाए। निरीक्षण के समयएमआईसी सदस्य रजत मेहता, प्रकाश शर्मा,पार्षद गजेंद्र हिरवे, कार्यपालन यंत्री एनकेभास्कर, जनसंपर्क अधिकारी अहमद रईसनिजामी साथ रहे।

Leave a reply