एल्बम लड्डू महाकाल के श्री रामलला खाएंगे का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 5 लाख लड्डू निर्मित करने के उपलक्ष्य में आशु कवि सूरज नागर उज्जैनी रचित भजन लड्डू महाकाल के श्रीरामलला खाएंगे केएल्बम का कालिदास अकादमी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नेविमोचन किया।
अभिनेत्री एवं गायिका रीना अग्रवाल की आवाजमें बने म्युजिक एल्बम को श्रोताओं ने सराहा। 22 जनवरी कोश्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री महाकालेश्वरमंदिर प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस भजन कोसूरज नागर उज्जैनी और रीना अग्रवाल ने सुमधुर वाणी में गाकरश्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।