युवक की हत्या में मुख्यआरोपी समेत दो गिरफ्तार
छोटी मायापुरी में रंजिश केचलते किशोर कछावा नामकयुवक की हत्या के मामले मेंपुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र उर्फबिट्टा व शुभम उर्फ भय्यू कोगिरफ्तार कर लिया है। दोनों सेपुलिस पूछताछ कर रही है व अन्यफरार साथियों के बारे में पतालगाया जा रहा है।
रंजिश को लेकरहमलावरों ने किशोर को कहासुनीहोने पर घर से बातचीत के बहानेबुलाया था व ईंट व फर्शी से सिरपर हमला कर उसकी हत्या कर दीथी। चिमनगंज मंडी पुलिस नेबताया कि मृतक के भी आपराधिकरिकॉर्ड थे व बदमाश बिट्टा सेउसका पुराना झगड़ा चल रहा था,इसी को लेकर रविवार को भीकहासुनी हुई थी, जिसमें उसकीहत्या की गई।