top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक की हत्या में मुख्यआरोपी समेत दो गिरफ्तार

युवक की हत्या में मुख्यआरोपी समेत दो गिरफ्तार


छोटी मायापुरी में रंजिश केचलते किशोर कछावा नामकयुवक की हत्या के मामले मेंपुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र उर्फबिट्टा व शुभम उर्फ भय्यू ​कोगिरफ्तार कर लिया है। दोनों सेपुलिस पूछताछ कर रही है व अन्यफरार सा​थियों के बारे में पतालगाया जा रहा है।

रंजिश को लेकरहमलावरों ने किशोर को कहासुनीहोने पर घर से बातचीत के बहानेबुलाया था व ईंट व फर्शी से सिरपर हमला कर उसकी हत्या कर दीथी। चिमनगंज मंडी पुलिस नेबताया कि मृतक के भी आपराधिकरिकॉर्ड थे व बदमाश बिट्टा सेउसका पुराना झगड़ा चल रहा था,इसी को लेकर रविवार को भीकहासुनी हुई थी, जिसमें उसकीहत्या की गई।

Leave a reply