जूनियर वर्ग में छग ने उप्र को हराया,विजेता व उपविजेता को दिए पुरस्कार
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान परमंगलवार को साइकिल पोलो की राष्ट्रीय स्पर्धाका समापन हुआ। समापन के पहले सत्र मेंतीसरे व चौथे स्थान के लिए मैच हुए प्रथम मैचमें केरला ने महाराष्ट्र को 5-3 से हराया। जूनियरवर्ग में तीसरे स्थान पर तमिलनाडु ने केरल को9-2 से हराया। संघर्ष पूर्ण मुकाबले के लिएदर्शकों ने खिलाड़ियों की सराहना की एवं मैचका आनंद लिया। इसके बाद के सत्र में फाइनलके मुकाबले हुए। इसमें छत्तीसगढ़ ने उत्तर प्रदेशको 5-2 गोल से हराया।
जूनियर वर्ग मेंछत्तीसगढ़ ने उत्तर प्रदेश को एक तरफामुकाबले में 14-1 से हराया।इस अवसर पर पुरस्कार वितरण के लिएआए राकेश गुप्ता अति पुलिस महानिदेशकइंदौर ने विजेता छत्तीसगढ़ को ट्रॉफी प्रदान करदोनों वर्गों में छत्तीसगढ़ ने जो परचम लहराया,उसके लिए विनर ट्रॉफी एवं बधाइयां दी।अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव नेउपविजेताओं को पुरस्कृत किया। तीसरे स्थानके लिए जया मिश्रा विशिष्ट अतिथि ने सबजूनियर वर्ग में केरला व तमिलनाडु को पुरस्कारप्रदान किया एवं खेल को खेल भावना से खेलनेका बताते हुए अच्छे खिलाड़ी का परिचय देनेके लिए कहा। इस दौरान दिवाकर नातू ने भीसंबोधित किया। संचालन श्रद्धा सालुंके नेकिया। स्वागत उद्बोधन पंकज जैन ने किया।आभार प्रकाश पुरोहित ने माना।