top header advertisement
Home - उज्जैन << 305 मरीजों की आंखों की जांच, 21 के ऑपरेशन

305 मरीजों की आंखों की जांच, 21 के ऑपरेशन


अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णवपरिषद द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंदनिवारण एवं नेत्र परीक्षण शिविर काआयोजन ढाबा रोड स्थित श्रीनाथजीमंदिर के प्रवचन हाल में किया गया।पुनीत जवेरी के संयोजन व जितेंद्र गांधीके मार्गदर्शन में आयोजित शिविर मेंकरीब 305 मरीजों की आंखों कीजांच की गई।

गोवर्धन नीमा ने बतायाचैरिटेबल हॉस्पिटल बदनावर की डॉ.बरखा श्रीवास्तव व टीम ने मरीजों कीजांच कर 80 का चयन ऑपरेशन केलिए किया। इसमें 21 मरीजों काचैरिटेबल हॉस्पिटल बदनावर मेंआधुनिक फेको मशीन से लैंस लगाकरनि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।

Leave a reply