राजस्व न्यायालयों के लम्बित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में करने के निर्देश जिले में 18 से 19 साल के युवा वोटरों को मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाये कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को वीसी के माध्यम से निर्देश दिये
उज्जैन 23 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने राजस्व अधिकारियों को वीसी में निर्देश
दिये कि राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में किया जाये। राजस्व
महाअभियान को अधिकारी गंभीरता से लें। उक्त कार्य में लापरवाही न बरती जाये। खसरे में शाब्दिक
सर्वेक्षण त्रुटि को दुरूस्त करने के निर्देश शीघ्रता से किये जायें। कलेक्टर ने युवा मतदाताओं के नाम
मतदाता सूची में जोड़ने के कार्य में ईआरओ को निर्देश दिये कि वे स्कूलों में अध्ययन करने वाले युवा
मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनकी सूची स्कूलों से प्राप्त कर मतदाता सूची में जोड़ने
का कार्य किया जाये। कोई भी युवा मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे वंचित न रहें। इस
कार्य को प्राथमिकता से मतदाता सूची में शामिल किये जायें।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने तहसीलवार राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निराकरण
की समीक्षा कर सम्बन्धित नायब तहसीलदार, तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि प्रकरणों का निराकरण
समय-सीमा में किया जाये। किसी भी राजस्व न्यायालय में लम्बित प्रकरण न रहे। आयुष्मान कार्ड के बारे
में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि ई-केवायसी का कार्य भी शीघ्रता से कराया जाना
सुनिश्चित करें। राजस्व महाअभियान की समीक्षा की और बी-1 का वाचन हो चुका है तो उसमें फौति
नामांतरण के प्रकरण कितने जिले में प्राप्त हुए हैं, उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाये। बैठक में जिला
पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, एसडीएम ग्रामीण श्री
अर्थ जैन, एसडीएम श्री एलएन गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद, तहसीलदार तथा जिले के
एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार वीसी से जुड़े।