30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया जायेगा
उज्जैन 23 जनवरी। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री साबिर
अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर
मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसका उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान तथा
नशीली दवा, मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को
अवगत कराया जाकर नशा छोड़ने के लिये प्रेरित किया जाना तथा उन्हें मादक पदार्थ त्यागने हेतु संकल्प
दिलवाना है। संकल्प लेने वालों से संकल्प-पत्र भरवाये जायेंगे तथा नशा प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जन-
जागृति एवं जन-चेतना का निर्माण किया जायेगा।
मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर व्याख्यान वेबीनार, नशामुक्ति के लिये जन-जागृति हेतु
रैली, नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्थानीय विद्यालयों में नशामुक्ति विषयक प्रतियोगिताएं, ग्राम सभाओं में
नशामुक्त ग्राम बनाने सम्बन्धी प्रस्ताव, ग्राम स्तर और नगरीय स्तर पर स्थानीय वाट्सअप ग्रुप तैयार
किये जाकर नशामुक्ति के सन्देशों और लघुफिल्मों का प्रसारण आदि कार्य किये जायेंगे।