गणतंत्र दिवस से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं: निगम आयुक्त
उज्जैन: निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक करते हुए निर्देशित किया कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारीयां समय पूर्व सुनिश्चित की जाएं।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह, निगम मुख्यालय, झोन कार्यालयों के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में निगम द्वारा की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही पेंच वर्क, प्रकाश व्यवस्था, आवश्यक संधारण कार्य, रंगाई पुताई, आवारा मवेशीयों पर नियंत्रण इत्यादि समय पूर्व सुनिश्चित की जाए।
निगम की आय के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि आय के स्त्रोतों पर विशेष ध्यान दिया जाए, बाजार वसूली, दुकानों से किराया वसूली, सम्पत्तिकर की वसूली शत-प्रतिशत की जाए।